
24 - 25 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलगांधी राजस्थान आने पर हार्दिक अभिनंदन - हरप्रीत ढिल्लों
सबकी यही पुकार कॉंग्रेस इस बार
24 - 25 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष #राहुलगांधी राजस्थान आने पर हार्दिक अभिनंदन। 24 को कोटा आएंगे, यहां से रोड शो करते हुए झालावाड़ जाकर सभा करेंगे | 25 अक्टूबर को शेखावटी के सीकर में बड़ी रैली का आयोजन होगा |
सभी युवा साथियों व कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं और विधानसभा अध्यक्षों को सादर निमंत्रण - हरप्रीत ढिल्लों
सभी यूवा साथियो से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा सभा मे आए
व इस मेसेज को share करे |