हनुमानगढ़ विधान सभा हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने हनुमानगढ़ विधान सभा में अपनी दावेदार ठोकी

हनुमानगढ़ विधान सभा हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने हनुमानगढ़ विधान सभा में अपनी दावेदार ठोकी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का लोकतंत्र प्रक्रिया से चयन करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी ब्लॉक की कमेटियों को एक निश्चित परफॉर्मेंस आवेदन करने के लिए दिया है। पार्टी जिसे टिकट दे उसके साथ जी-जान से लग जाना चाहिए। क्योंकि हमारी जीत के मायने तभी होंगे जब हमारी सरकार बनेगी। दादरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं जान से जुट जाएं। शहर ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने कहा कि अब कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है। गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किया है वह सबके सामने है। ऐसी कोई योजना नहीं जिसका लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को नहीं मिला हो। आगामी विधानसभा चुनाव में हमें मिल-जुलकर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को जिताने में सहयोग करना होगा। देखत ब्लॉक अध्यक्ष संदीप बलदेव कुक्कड़, चंदन मोंगा, इशाक चायनाण, मनोज त्यागी, लालचंद, नंदलाल, श्रवण सिंह राठौड़, मजीद खान, प्रकाश जैन, विपुल कुमार, उगनलाल जैन, नवीन मिट्टा, विनोद भाटिया, बलराज सिंह, रविंद्र सिंह, सत्री जुनेजा, इन्द्र गोदारा, बलवीर सिंह, पूर्व प्रधान जयदेव भिसरा, गुरलाल सिंह, दीपाराम, इकबाल सिंह, पदम सिंह, राजू बराड़, प्रदीप सैनी, अनिल तिवाड़ी, साबिर खान, जसकरण सिंह आदि मौजूद थे। "हनुमानगढ़ विधान सभा से प्रबल दावेदार- यूथ कांग्रेस में रहते हुए निरंतर समाज और क्षेत्र के विकास लिए संघर्ष करने वाले कांग्रेस के युवा नेता हरप्रीत सिंह ढिल्लों आवेदन प्रस्तुत करते हुए " श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई का स्वागत करते हरप्रीत सिंह ढिल्लों । हनुमानगढ़ | राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति सदस्य एवं श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई शनिवार को हनुमानगढ दौरे पर रहे। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते ही भारी संख्या में वाहनों का काफिला नजर आया जिसमें यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खड़े थे इसको देखते हुए श्रम मंत्री भी प्रत्याशी बनाए हमें एकजुटता के बना पाते हैं। आगामी विधानसभा जैन, जेपी गोदारा, जावेद अली टाक, बिश्नोई रूके व अपनी गाड़ी से बाहर आए तो हरप्रीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुखराम बिश्नोई का साथ उसे जीत हासिल करवानी है। चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता जी


Related news

Join Me

Quick Link


    Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/weboobiz/public_html/biz-content/themes/politician/candidate_profile/layouts/sidebar.php on line 72