यूथ कांग्रेस ने लांच किया युवा शक्ति रोजगार कार्ड, जिले में 25 हजार युवाओं से भरवाएंगे, सदबुद्धि यज्ञ भी करेंगे - हरप्रीत सिंह

युवक कांग्रेस ने बुधवार को युवा शक्ति रोजगार कार्ड लांच किया। जिले की हर विधानसभा में 5 हजार युवाओं को इसके माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य नेताओं को दिया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लक्ष्य के हिसाब से जिले में 25 हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा। वहीं 22 सितंबर को महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर टाउन में पैदल मार्च निकाल सरकार को सदबुद्धि यज्ञ किया जाएगा। यह जानकारी यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि युवक कांग्रेस की ओर से 22 सितंबर को टाउन स्थित फूडग्रेन धर्मशाला में भाजपा हटाओ महंगाई घटाओ विषयक युवा शक्ति सम्मेलन होगा। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित अन्य नेता शामिल होंगे। सम्मेलन के बाद मुख्य मार्गों से पैदल मार्च निकाल इंदिरा चौक पर सदबुद्धि यज्ञ किया जाएगा। रेशमसिंह माणुका ने बताया कि युवा शक्ति सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के साथ ही नागरिकों को महंगाई के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दो करोड़ व वसुंधरा सरकार ने 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर युवाओं को गुमराह किया। वहीं भर्ती आवेदनों के नाम पर महज मोटी फीस वसूली गई। महंगाई और बेरोजगारी के अलावा राफेल डील घोटाला सहित स्थानीय मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदड़ा, सेवादल मुख्य संगठक मनोज सैनी, हरप्रीत सिंह, रामकुमार गोदारा, वारिस अली आदि मौजूद थे। 

सरकार बनने पर देंगे नौकरी या भत्ता 

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि युवा शक्ति रोजगार कार्ड बनाकर अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने के साथ प्रदेश में सरकार बनने पर नौकरी देकर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर कांग्रेस सरकार रोजगार नहीं दे पाई, तो प्रतिमाह 35 सौ रुपए तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए युवा शक्ति रोजगार कार्ड जरूरी होगा। 

ऐसे जोड़ेंगे युवाओं को 

युवाओं को जोड़ने के लिए हर विधानसभा में फॉर्म भरवाकर आईडी कार्ड बनाया जाएगा। फॉर्म पर एक नंबर रहेगा, जिस पर मिस्ड कॉल देने पर ओटीपी जनरेट होगा। इससे एक आईडी नंबर मिलेगा। कार्ड और आईडी नंबर को संभालकर रखना होगा, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसके माध्यम से युवाओं को फायदा दिलाने का दावा किया गया है। 


Related news

Join Me

Quick Link


    Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/weboobiz/public_html/biz-content/themes/politician/candidate_profile/layouts/sidebar.php on line 72